logo

छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

सारंगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नया निर्माण व सुधार कार्य जल्द कार्यवाही न होने पर एनएसयूआई धरना प्रदर्शन और आंदोलन चलाएगी।
सारंगढ एनएसयूआई ने आज प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सारंगढ के तीनों ओर राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। सारंगढ एनएसयूआई उक्त ज्ञापन का प्रमुख उद्देश्य सारंगढ की जनता को बदहाल रोड से निजात दिलाना है, जर्जर सड़को और सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढों से आये दिन दुर्घटनाए हो रही व बरसात के दिनों में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
उक्त परेशानियों को लेकर बुधवार को आज सारंगढ एनएसयूआई के युवा ज्ञापन के साथ आज मुखर हुए तथा जल्द से जल्द सुधार कार्य न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही। उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के साथ, खगेश साहू, प्रकाश साहू, बाबू स्वर्णकार, जितेंद्र पुराईन, अरविंद साहू, राजेन्द्र वारे, योगेश सोनवानी, योगेश मनहर, केशव टंडन, सोमू यादव, विकाश मालाकार, सिद्धू गोपाल, विशाल आनंद, नवीन यादव, रामेशेवर चन्द्रा, सौरभ चौहान, डेविड चौहान, नावेद खान, रितिक सिंह, राहुल मैत्री, आशु ठाकुर, प्रशांत यादव, सिद्धांत यादव, धनेश भारद्वाज, रूपेंद्र दाश, पकलु निषाद, सोनू काठे, त्रितेश यादव, कुनाल कुर्रे आदि सारंगढ एनएसयूआई के संघर्षशील कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1
14701 views